शनिवार 16 सितंबर 2023 - 19:58
हज़रत मालिक इब्ने अब्दुल्लाह अलजाबरी की कर्बला में महान कुर्बानी

हौज़ा/हज़रत मालिक इब्ने अब्दुल्लाह अलजाबरी आप का नाम मालिक इब्ने अब्दुल्लाह इब्ने सरीअ इब्ने जाबिर हमदानी अलजाबरी था कबीला-ऐ-हमदान से बनी जाबिर भी एक कबीला हैं अपने कर्बला के मैदान में महान कुर्बानी पेश की,

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हज़रत मालिक इब्ने अब्दुल्लाह अलजाबरी आप का नाम मालिक इब्ने अब्दुल्लाह इब्ने सरीअ इब्ने जाबिर हमदानी अलजाबरी था कबीला-ऐ-हमदान से बनी जाबिर भी एक कबीला हैं अपने कर्बला के मैदान में महान कुर्बानी पेश की,

आप निहायत बहादुर और इन्तेहाई मुंसिफ मिज़ाज थे। आले मोहम्मद की मोहब्बत आपके दिल में भरी हुई थी और अहलेबैत रसूल की खिदमत को आप अपना फ़रीज़ा जानते थे ।

यौमे आशुरा से पहले इमाम हुसैन अलै० की खिदमत में हाज़िर हुए थे । सुबहे आशुर से आप हंगाम-ऐ-कारज़ार में बार-बार दौड़ धूप करने के बाद ब-चश्मे गिरया हाज़िरे खिदमत होकर अर्ज़-परदाज़ हुए। मौला! अब इजाजते जिहाद दे दीजिये इमाम हुसैन अलै० ने फरमाया मेरे भाई गिरया मत करो अनकरीब तुम्हारी आँखे ठंडी हो जायेगीं।

मालिक इब्ने अब्दुल्लाह ने अर्ज़ की मौला! हम आप की बे-बसी, बे-कसी और आप के बच्चों की प्यास की वजह से गिरया करते है मौला! इस के सिवा और कोई रास्ता हमारे पास नहीं की हम आप पर अपनी जान निसार कर दे। गरज यह है की इमाम हुसैन ने इजाज़त दी और आप रज़्मगाह पहुंच कर नबर्द आजमा हुए

यहाँ तक की आप घोड़े से गिरे और इमाम हुसैन अलै० ब-आवाज़े बलन्द सलाम किया आपने जवाबे सलाम के बाद फरमाया “व न्ह्नो ख्ल्फोका” मेरे वफादार बहादुर नाना की खिदमत में चलो मै तुम्हारे पीछे बहुत जल्द आ रहा हूँ।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha