मंगलवार 8 नवंबर 2022 - 06:51
अल्लाह तआला से विश्वासघात

हौज़ा/हज़रत रसूल अल्लाह स.ल.व.व. ने एक रिवायत में अल्लाह तआला से होने वाली विश्वासघातों में से एक की ओर इशारा किया हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , इस रिवायत को "बिहारूल अनवार" पुस्तक से लिया गया है। इस रिवायत का पाठ इस प्रकार है:

:قال رسول الله صلی الله علیه وآله وسلم

مَنِ استَعمَلَ غُلاماً فی عِصابَةٍ فیها مَن هو أرضَی لِلّهِ مِنهُ فَقَد خانَ اللهَ


हज़रत रसूल अल्लाह स.ल.व.व. ने फरमाया:


जिसनें किसी एक व्यक्ति को एक समूह  का प्रबंधन करने के लिए नियुक्त किया (प्रबंधक बनाया) हालांकि इस समूह में कोई दूसरा ऐसा आदमी मौजूद था जिससे अल्लाह ताला ज़्यादा खुश और राज़ी है तो गोया उसने अल्लाह तआला से खियानत की,
बिहारूल अनवार,भाग 23,पेंज 75

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha